"श्रद्धा मर्डर केस में हर दिन कोई न कोई नए खुलासे होते जा रहे है. इसी<br />बीच अब श्रद्धा द्वारा महाराष्ट्र पुलिस को लिखा एक खत सामने आया है<br />जिसमे उसने खुदको आफताब से जान का खतरा है ऐसा कहा है. वहीँ इस खबर में<br />मैं आपको उन पांच किरदारों का नाम बताऊंगा को आफताब को फांसी की सजा तक<br />पहुंचा सकते है.<br /><br />सबसे पहले बात करेंगे की श्रद्धा का पुलिस को लिखे खत की. श्रद्धा ने<br />आफताब के हिंसक बर्ताव के बारे में 2 साल पहले ही मुंबई पुलिस से शिकायत<br />की थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा ने 23 नवंबर<br />2020 को मुंबई से सटेपालघर पुलिस को एक पत्र लिखा था। उसने पुलिस को<br />बताया था कि उसका लिव-इन पार्टनर आफताब उसे मारता-पीटता है। अगर वक्त पर<br />एक्शन नहीं लिया, तो आफताब उसे टुकड़े-टुकड़े कर डालेगा।"<br /><br />#ShraddhaMurderCase #AftabPoonawalla #ShraddhaWalkar #Letter #Mumbai #DelhiCrime #Mehrauli #HWNews